www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 8:12 pm

Search
Close this search box.

भजन संध्या के कार्यक्रम में भक्तिमय हुआ वातावरण

सूरतगंज, बाराबंकी। बरैय्या गांव स्थित ठाकुरद्वारा प्रांगण में श्रीठाकुर जी महाराज जन सेवा संस्थान के ओर से बाबा पुरवा में आयोजित हुए भजन संध्या में श्रीश्याम खाटू संगीत से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। फतेहपुर से आए तरुण राजन श्याम भजन कीर्तन की ओर से सुन्दर प्रस्तुति ने लोगों को झुमने से मजबूर किया है। ग्रुप के तरुण राजन ने भजनों के प्रस्तुति देने से पहले गणेश वंदना सुनाया। उसके बाद आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़कर…., लेने आ जा खाटू वाले…,रींगस के उस मोड़ पर और ऐसा है,हारे का सहारा ये लगता है सब से ही प्यारा…., जिसने इसे निहारा उसे आना ही पड़ा खाटू में दोबारा…जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर भक्त को संगीत धुनों में सराबोर भी कर दिए।वहीं गायक आकाश तिवारी ने गुनगुनायाश्ये हारे के सहारे आ भी जा,ये तेरा लाल पुकारे,आ जा ओ हम तो खड़े तेरे द्वार पर..की प्रस्तुति देकर भक्तजन के मंत्रमुग्ध कर दिए वहीं गायक पुनीत वर्मा बरैया ने छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ बाबा मरते दम तक…. गायक  अरविन्द वर्मा बरैया ने सुनाया बाबाजी तेरा मुकुट बड़ा सोना प्यारा सा ये मुखड़ा घुंघराले है केश..,कलयुग का राजा खाटू नरेश है ये बाबा..और हारे का सहारा है, मेरा सांवरे श्याम..! आदि की प्रस्तुति देकर भक्तों को पूरी रातभर श्याम में लीन रखा।श्याम प्रेमी रामानंद वर्मा अरविंद कुमार बारी अंशु वर्मा अंकित वर्मा तरुण यादव और प्रमोद, जतिन नाग एवं विजय यादव,राजन वर्मा, विवेक संग अमन वर्मा, रितिक, आकाश आदि उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table