अलीगढ़ कोरोना संकट के बीच दीन दयाल अस्पताल में एक और संकट पैदा हो गया है। अस्पताल में मौजूद चार ऑक्सीजन प्लांट में तीन खराब होने के कारण बंद हो गए हैं। जिससे आईसीयू को ऑक्सीजन सिलेंडर से चलाना पड़ रहा है। इस बीच अगर कोरोना मरीज बढ़े तो ऑक्सीजन का संकट गहराना निश्चित है। कोरोना काल में मरीजों को भर्ती करने और उपचार देने में दीन दयाल अस्पताल ने सराहनीय भूमिका निभाई थी। लेकिन कोरोना संकट अब भी जारी है। पर अस्पताल मेंमौजूद ऑक्सीजन प्लांट दम तोड़ गए हैं। अस्पताल में पीएम केयर फंड, पीडब्ल्यूडी और निजी कंपनियों द्वारा चार ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए थे। जिसमें तीन ऑक्सीजन प्लांट मरम्मत नहीं होनेके कारण खराब हो गए हैं। जिसमेंपीएम केयर फंड सेमिला 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन जनरेट करनेवाला प्लांट, दो 450-450 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन देनेवाले प्लांट भी शामिल हैं। ऑक्सीजन प्लांट ठप होनेके कारण आईसीयू पर असर पड़ रहा है। जैसे तैसे आईसीयूयूनिट को ऑक्सीजन सिलेंडर के भरोसे चलाया जा रहा है। ऐसेमेंसिलेंडर का ऑक्सीजन खत्म होनेपर मरीजों की जान पर संकट बन सकता है।