मतदान के दिन ऐसे आपराधिक पृष्ठभूमि के हिस्ट्रीशीटर, आवांछित व्यक्त व्यक्ति जिनसे मतदान में गड़बड़ी की आशंका हो और जो संबंधित निकाय या जिले के स्थायी निवासी नहीं हैं, उन्हें चिन्हि त कर उनके जिले वापस भेजा जाएगा। साथ ही चुनाव के दौरान मतदान से 48 घंटे पहले और मतगणना वाले दिन शराब, बीयर व भांग की सभी लाइसेंसी दुकानेंबंद रहेंगी। मतदान वालेदिन सभी जिलों की बाहरी सीमाएं सील रहेंगी। यह सभी निर्देश बुधवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार नेनिकाय चुनाव की तैयारियों के बाबत हुई बैठक मेंअधिकारियों को दिए।
Author: cnindia
Post Views: 1,507