यूपी में कोरोना से संक्रमित रोगियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अब सक्रिय केस बढ़कर 842 पहुंच गए हैं। वहीं बढ़ रहे संक्रमण के बीच टीकाकरण की रफ्तार एकदम सुस्त है। गुरुवार को प्रदेश में केवल 98 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई। 13 प्राइवेट अस्पतालों में ही वैक्सीन लगाई गई। वहीं सरकारी अस्पतालों में निश्शुल्क टीके नहीं लग पा रहे। फिलहाल अब आगे केंद्र के दिशा-निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। क्योंकि वैक्सीन भी वहीं से मिलनी है। प्रदेश में अभी तक 17.69 करोड़ लोगों ने टीके की पहली और 18.89 करोड़ लोगों ने दूसरी डोज लगवा ली है। वहीं दोनों वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में से सिर्फ 4.60 करोड़ लोगों ने टीके की प्रीकाशन (सतर्कता) डोज लगवाई है। यानी दोनों टीके लगवा चुके सिर्फ 27 प्रतिशत लोगों को ही सतर्कता डोज लग पाई है। अब तक दोनों टीके लगवा चुके 12.29 करोड़ लोगों को ही सतर्कता डोज लगना बाकी है। अब बढ़ रहे संक्रमण के बीच लोग न अगर वैक्सीन लगाना भी चाहते हैं तो उनके पास सिर्फ प्राइवेट अस्पताल में ही टीका लगवाने का विकल्प है।