22/10/2024 11:16 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/10/2024 11:16 pm

Search
Close this search box.

किसान संगठन द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर, सात बने रक्तदानी

बाराबंकी। जनपद बाराबंकी में गुरुवार को संयुक्त रूप से भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति व भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान जिला चिकित्सालय बाराबंकी के ब्लड बैंक में किया गया। रक्तदान कर महादानी बनने वालों में 7 लोग शामिल रहे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के  विजय यादव, अशोक यादव तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल रावत, रामू, देशराज यादव, सकीना बानो, रोली राजवंशी ,जुबेर अहमद आदि रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा , अधिशासी अभियंता सिंचाई राकेश कुमार वर्मा, डिप्टी सीएमओ कमाल अख्तर , सीएमएस बृजेश कुमार व ब्लड बैंक प्रभारी बी पी सिंह रक्तदाताओं को स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी । उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर संसार में और अपने जीवन में कोई भी  दान नहीं है। इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान करने में आगे आना चाहिए। आपका एक प्रयास किसी को नया जीवन दे सकता है।
जिलाध्यक्ष केके गुड्डू यादव व जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी ने संयुक्त रूप से मिलकर कहा कि यह प्रयास हमेशा के लिए जारी रहेगा और हर माह की 6 तारीख को स्वैच्छिक रक्तदान संगठन द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी बृजेश यादव, लालजी यादव, जालिम यादव, फूलचंद यादव, राजकुमार गुप्ता, मोहम्मद इस्माइल, राजवंशी अंजू गौतम, महेश यादव, राजकुमार प्रधान व जगदीश यादव प्रधान समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table