सरेनी,रायबरेली। सरेनी जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वृक्ष लगाओ अभियान में लाखो करोड़ो रूपये खर्च कर रही है तो वहीं दूसरी ओर सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आए दिन विभिन्न गांवों व बागों में लकडकट्टे दिनदहाडे हरे प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा चलाकर जिले की कानून व्यवस्था व सरकार के द्वारा चलाए जा रहे वृक्ष लगाओ अभियान को दरकिनार कर हरे नीम के प्रतिबंधित पेंडो को जमींदोज कर प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर सरकार की मंशा व वन संरक्षण हेतु जारी दिशानिर्देशों को पलीता लगा रहे हैं वहीं अब सवाल यह भी उठता है कि स्थानीय पुलिस व वन विभाग की सख्ती के बाद भी हरे प्रतिबंधित पेंडो की अवैध कटान धमने का नाम नहीं ले रही है वहीं दिन गुरुवार को थाना क्षेत्र गौरन एवं गौराही गांव में हरे नीम के पेंडो को किया गया जमींनदोज व दिन शुक्रवार को भूपगंज में भी नीम के रहे प्रतिबंधित पेंडो को जमींदोज किया गया फिर भी लकडकट्टो पर नहीं पड़ी वन विभाग व पुलिस की नजर वहीं क्षेत्र में जोर शोर से हो रहे हरे प्रतिबंधित पेंडो की अवैध कटान से स्थानीय जिम्मेदारों की काबिलियत पर लग रहे प्रश्नवाचकचिन्ह वहीं अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद लकडकट्टो पर कार्यवाही होती है या नहीं या फिर लकडकट्टे सरकार के वृक्ष लगाओ अभियान को ऐसे ही दरकिनार करते हुए प्रकृति के साथ करते रहेंगे खिलवाड़।।