इगलास को एसडीएम महिमा सिंह व सीओ राजीव द्विवेदी ने अधिनस्थाें के साथ स्ट्रांग रुम व मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदेय स्थलों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए,एसडीएम ने बताया कि नगर पंचायत में अध्यक्ष व 15 सदस्यों के लिए मतदान होगा। इसके लिए 19 बूथ बनाए गए हैं। बूथ पर विकलांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था के साथ ही प्रत्येक बूथ पर पेयजल, विद्युत, शौचालय आदि मूलभूत सुबिधाएं सुनिश्चित कराई जानी है। ब्लाक में मदतान केंद्र पर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी। व्यवस्थाओं के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
Author: cnindia
Post Views: 1,509