03/12/2024 11:39 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

03/12/2024 11:39 pm

Search
Close this search box.

जमीनी विवाद के चलते एक युवक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल

ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के कनकपुर मजरे कंदरावां गांव में दो पक्षों के बीच हुए जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हो गई घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये, जिसमें गम्भीर रूप से घायल महिला को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और मामले की छानबीन कर रही है।
गाँव निवासी समरजीत सिंह ने अपनी बहन राजरानी को गांव में ही जमीन दी है, जिस पर वो आवास का निर्माण करवा रही थी,लेकिन ससुराल में ही रह रहे पड़ोसी बिंदाबख्स सिंह उक्त जमीन को अपने हिस्से की बताकर विवाद कर रहे थे, इसी बात को लेकर बुधवार की दोपहर बाद दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, घटना में एक पक्ष से राजरानी का बेटा आशु सिंह 26 वर्ष, समरजीत सिंह 40 वर्ष व समरजीत का बेटा अनुज सिंह 22 वर्ष घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष से बिंदाबख्श की पत्नी मालती सिंह 45 वर्ष घायल हो गई,सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आशु को मृत घोषित कर दिया, जबकि मालती को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, घटना की सूचना पर सीओ रामकिशोर सिंह ,कोतवाल बालेन्दु गौतम मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल की, जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है,वहीं एक पक्ष से राजरानी ने तीन लोगों के विरुद्ध मामले की तहरीर दी है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि एक युवक को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था, जबकि तीन अन्य घायलों में एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सीओ रामकिशोर सिंह ने बताया कि राजरानी की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 जमकर मारपीट

एस पी सिंह ब्यूरो चीफ रायबरेली

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table