बाराबंकी। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक रिटर्निंग ऑफीसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा अपरान्ह 03 बजे से 05 बजे तक जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में द्वितीय चरण में नगरीय निकाय चुनाव होना है। मतदान 11 मई को सुबह 07ः00 बजे से अपराह्न 06ः00 बजे तक तथा मतगणना 13 मई को सुबह 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। उन्होंने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की नामांकन, मतदान प्रक्रिया एवं मतगणना प्रक्रिया हेतु तैनात रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ आयोजित प्रशिक्षण में कहा कि सभी आर0ओ0, ए0आर0ओ0 उपलब्ध कराई गई हैंडबुक का भली-भांति अध्ययन कर ले, नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतगणना प्रक्रिया तक राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्भीक वातावरण में संपन्न कराने में अपनी भूमिका अदा करें। सभी के ऊपर निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी है। इसलिए पूरी निष्ठा, लगन से सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें।
रिटर्निंग ऑफीसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दशा में सभी नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग का कार्य प्रत्येक दशा में कराना सुनिश्चित करें, प्रत्येक नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग की जाए, किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी, नाम-निर्देशन पत्रों की जांच, प्रतीक चिन्ह आवंटन के समय सिर्फ उम्मीदवार, अभिकर्ता ही नामांकन कक्ष तक जा सकेंगे। नामांकन स्थलों पर सभी व्यवस्थाएं प्रत्येक दशा में पूर्ण कर ली जाए, नामांकन प्रक्रिया की निर्बाध रूप से वीडियोग्राफी कराई जाए। उन्होंने प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी को आदेशित करते हुए कहा कि आज ही नामांकन स्थलवार वीडियोग्राफर की ड्यूटी लगाकर उसकी सूची संबंधित आर0ओ0, ए0आर0ओ0 को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समस्त आर0ओ0, ए0आर0ओ0 से कहा कि नामांकन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें, कहीं भी किसी प्रकार की शंका न रहे।
सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 को सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को दिये गये दायित्वों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों का भ्रमण पूर्व में कर लें। भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों पर समुचित व्यवस्थाएँ जैसे पेयजल विद्युत, फर्नीचर इत्यादि है या नहीं मतदेय स्थल तक एप्रोज रोड़, छोटे वाहन एवं बड़े वाहन पहुंचने की व्यवस्था है या नहीं। यदि कोई कमी पायी जाती है तो कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते हुए ठीक करा लें एवं उसके बाद एक बार स्वयं स्थलीय सत्यापन कर लें। जिससे मतदान के दिन किसी समस्या का सामना न करना पड़े। भ्रमण के समय मतदेय स्थल की संवेदनशीलता का आकलन कर लें, यदि स्थल संवेदनशील है तो सम्बन्धित अधिकारी को पर्याप्त पुलिस बल लगाने हेतु अवगत कराना सुनिश्चित करें। मतदान पार्टी के प्रस्थान के दिन सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट समय से पार्टी रवानगी स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करें साथ ही उनके सभी मतदेय स्थलो के मतदान कर्मचारी उपस्थित रहें। मतदान दलों के कर्मचारियों द्वारा सभी सामग्री लेने के उपरान्त उनसे मिलकर यह सुनिश्चित कर ले कि उन्होंने मतदान सामग्री प्राप्त कर ली है। सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करले कि उनके सभी मतदान दल सामग्री एवं पुलिस बल के साथ निर्धारित वाहनों में मतदेय स्थल को रवाना हो गये हैं। सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट मतदान से पूर्व (07ः00 बजे से पूर्व) एक बार अपने-अपने मतदेय स्थलों पर अपने मतदान पार्टी की उपस्थिति सुनिश्चित कर लें तथा मतदान पार्टी मतदान कराने हेतु तैयार है तथा समय से मतदान प्रारम्भ कराया जाये तथा इसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दे। सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट हर दो घण्टे के बाद अपने सेक्टर व जोन में भ्रमण करे एवं डाले गये मतो की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें तथा मतदान केन्द्रों/स्थलों का पर्याप्त भ्रमण करें जिससे मतदान स्थलों पर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। प्रत्येक भ्रमण के समय व पीठासीन अधिकारी की डायरी का भी अवलोकन करें और देखे कि पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्रति 02 घण्टे पर मतदान में डाले गये मतो की संख्या दर्ज की जा रही है या नहीं। डायरी के निरीक्षण के समय डायरी पर सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट अपने हस्ताक्षर करेंगे। यदि कोई उल्लेखनीय तथ्य हो तो उसका भी उल्लेख करेगें। सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट अपनी सभी मतदान पार्टियों को मत पेटिका एवं अन्य सामग्री सहित निर्धारित वाहनों में बैठाकर रवाना करेंगे। सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट मतदान पेटिका एवं अन्य सामग्री जमा कराने के उपरान्त उसकी सूचना अपने-अपने आर0ओ0 को देगे। आयोजित प्रशिक्षण में आशीष पाठक प्रवक्ता नेशनल इण्टर कॉलेज फतेहपुर द्वारा कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, समस्त सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, समस्त आर0ओ0, ए0आर0ओ0 उपस्थित रहे।