www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 6:50 pm

Search
Close this search box.

भांगड़ा गीतों पर धमाल मचाते हुए राइजिंग चाइल्ड मे मनाया गया बैसाखी पर्व


एस पी सिंह ब्यूरो चीफ रायबरेली

रायबरेली शहर के प्रभुटाऊन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में बैसाखी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के बच्चे पंजाबी पारंपरिक परिधानों मे विद्यालय पहुंचे। इस अवसर पर अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। बच्चों के भांगड़ा, समूह एवं एकल नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने भांगड़ा गीतों पर जमकर धमाल मचाई। बैसाखी पर हुए विविध कार्यक्रमों में आन्या, रिवांश, नव्या, वानिया, मरियम अनन्या, तनिष्क, यशवी, युवान, वाग्मी, उन्नति, सीरत आदि का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव एवं प्रबन्धक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और कहा कि आज के समय में उनके विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। सीमा श्रीवास्तव ने बच्चों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बैसाखी के दिन किसान खुशी से झूम उठते हैं क्योंकि उनकी फसल पककर तैयार हो जाती है, उन्होंने बताया सिख समाज के लोग बैसाखी पर्व को नव वर्ष के रूप में भी मनाते हैं और बधाइयां देते हैं। प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने सभी को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दिया।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table