मंगलायतन विश्वविद्यालय के डा. संतोष कुमार गौतम ने स्टडी हाल कालेज लखनऊ में आडियो-विजुअल माध्यम के लिए लेखन विषय पर अतिथि व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का है। अब पत्रकारिता में भी इंसान का मुकाबला मशीन से होगा। पत्रकारिता के विद्यार्थियों को लेखन पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि खबर को क्या रूप देना है, यह पत्रकार से बेहतर और कोई नहीं लिखा सकता। उन्होंने कहा कि कुशल पत्रकार बनने के लिए खबर लेखन में निपुण होना जरूरी है। डायरेक्टर डा. हिमांशु सिंह ने स्वागत किया। इस अवसर पर डीन डा. नेहा महेंद्र, शेरिल सिंह, प्रज्ञा द्विवेदी, वरुण देय थे।
Author: cnindia
Post Views: 1,511