अलीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जनपद में अवैध रुप से संचालित 150 ईंट भट्ठों पर शिकंजा कस दिया है। स्थानीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से बंदी आदेश के बाद भी भट्ठे चालने पर 6.50 करोड़ रुपये जुर्माना लगाने की संस्तुति की गई, जिसमें लखनऊ मुख्यालय ने 3.50 करोड़ रुपये का जुर्माना भट्टा संचालकों पर लगा दिया है। इसकी वसूली के निर्देश जारी किए गए हैं। शेष तीन करोड़ रुपये का जुर्माना अधिरोपित करने की प्रक्रिया चल रही।एनजीटी ने जनपद मेंवायुप्रदूषण की स्थिति को देखतेहुए हाईड्रा ड्राफ्ट व जिगजैग तकनीक वालेईंट भट्ठे संचालित करनेके आदेश दिए थे। इसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भट्ठों को बंदी आदेश जारी किया था। साधारण ईंठ भट्ठों के संचालन पर रोक लगी थी। इसके बाद भी 150 ईंट भट्टा संचालकों ने संचालन किया। जांच में स्थानीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनजीटी के आदेश का उल्लंघन करने पर भट्ठों के खिलाफ 6.50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने को संस्तुति कर दी। इसमें 3.50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया गया है। जुर्माना अधिरोपित होने पर भटट्टा संचालकों में हड़कंप मचा है। अतरौली, खैर, गभाना, इगलास तहसील के भट्ठे इसमें शामिल हैं।