www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 3:22 am

Search
Close this search box.

यूपी निकाय चुनाव : सपा का निकायों में जीतने पर समाजवादी कैंटीन, किराया स्टोर खोलने का अखिलेश यादव का एलान

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी निकाय चुनाव के लिए अपील जारी की है और कहा कि प्रदेश के शहरों की समस्याओं के लिए भाजपा जिम्मेदार है क्योंकि बड़े शहरों के नगर निगमों पर भाजपा का कब्जा रहा है।सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को अपील जारी की। उन्होंने निकायों में जीतने पर समाजवादी कैंटीन, किराना स्टोर स्थापित किए जाने, सफाई कर्मियों को विशेष उपकरण मुहैया कराने, पार्कों में योग केंद्र खोलने, शादी और अन्य आयोजन के लिए सामुदायिक केंद्र बनाने का वादा किया है। बेसहारा लोगों के लिए विशेष रैन बसेरा योजना लाएंगे।सपा अध्यक्ष ने लोगों से साफ सुथरी छवि के समाजसेवियों को चुनने की अपील की। उन्होंने नगर निकाय चुनावों के वादों में सेहत, स्वच्छता, सुरक्षा एवं रोजगार पर विशेष फोकस किया है। भाजपा सरकार को स्मार्ट सिटी बनाने के मुद्दे पर फेल बताते हुए उसकी कमियां गिनाई। साथ ही सपा प्राथमिकता भी बताई। उन्होंने सवाल उठाया कि लखनऊ में प्रधानमंत्री ने कूड़े से बिजली बनाने का कारखाना लगाया था, उसका क्या हुआ? पब्लिक ट्रांसपोर्ट और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। स्मार्ट सिटी का जुमला भी खूब उछला, लेकिन हकीकत यह है कि शहरों का दिनोंदिन बुरा हाल होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का संकल्प है कि वह सभी क्षेत्रों में विकास करेगी। सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, शिक्षा, स्वास्थ्य में सुधार करेगी। पर्यावरण का ध्यान रखेगी और हरियाली का विस्तार करेगी

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table