सुल्तानपुर। कादीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मोहमदाबाद में दो दिनी प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन हो गया। नवनिर्मित मंदिर में हनुमान जी की विधि-विधान से प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर प्रसादी ग्रहण किया।
मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव
इसके पहले गांव में दो दिनों से नित्य पूजन व रामचरितमानस पाठ आयोजन हवन किए जा रहे थे। और विधि-विधान से हवन में आहूतियां डाली जा रही थी। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अमेठी से सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महाराज, पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रवण मिश्र तथा विद्वान पंडितों द्वारा हनुमान जी की नवीन प्रतिमा का मंत्रोच्चार व पंचामृत से अभिषेक कर विधि-विधान से हनुमान जी की प्रतिमा को विराजित किया गया और इसके बाद हवन किया गया। हवन के बाद गांव में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण परिवार सहित आसपास के ग्रामीणों के अलावा अन्य जिलों से भी श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक आयोजन मे भाग लेकर प्रसादी ग्रहण कर प्रभु श्री राम व हनुमान जी के जयकारे लगाए।
इस महोत्सव में महेश तिवारी शास्त्री जी, मोहित मिश्र, जयप्रकाश पांडेय, जगन्नाथ मिश्र, संतोष मिश्र, रामनाथ मिश्र, रामजियावन मिश्र, रामलवट मिश्र, रामदास मिश्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।