बुधवार को शान-शौक़त एव अक़ीदत के साथ कुल शरीफ सम्पन्न हुआ। जिसमें फिरंगी महल के ओलेमा इकराम सहित पूरे देश से आये हजारों जायरीनों ने भाग लिया औऱ दुआए मांगी।
उल्लेखनीय हो कि सरकार-ए-बांसा शरीफ सैय्यद अब्दुर्रज्जाक शाह का कुल शरीफ परम्परागत रीतिरिवाज के अनुसार 5 शव्वाल को सज्जादा नशीन सैय्यद मुहम्मद उमर जिलानी के आवास पर बाद नमाज अस्र के सैय्यद साहब की टोपी, तसव्वी, कस कौल की जियारत दूर-दराज से आये जायरीनों को करायी गयी था। बाद नमाज मग़रिब के खानकाह रज्जाकिया में कारी अब्दुल रहीम की तिलावते कुरान शरीफ के साथ कुल शरीफ शुरू हुआ। जिसमें लखनऊ स्थित फ़िरंगी महल से आये ओलेमा इकराम के साथ तमाम लोगों ने भाग लिया। कुल शरीफ के बाद शीरनी का वितरण किया गया तथा सज्जादा नशीन के आवास पर लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने लंगर में खाना खाया।
इनसेट-
मेला परिसर मंे लगाया गया प्याऊ
दरगाह शरीफ पर चल रहे सालाना उर्स मे आये जायरीनों के लिए मेला कमेटी द्वारा निशुल्क प्याऊ लगाकर पानी पिलाया गया। बताते चले भीषण गर्मी मे एव मेला परिसर मे पर्याप्त पानी की व्यवस्था न होने पर मेला कमेटी अध्यक्ष रिजवान संजय एवं उनकी कमेटी के लोगांे ने प्याऊ लगाकर पानी पिलाया गया।