www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 8:11 pm

Search
Close this search box.

जिले में दूसरे स्थान पर रहीं आकृति

सूरतगंज, बाराबंकी। बरैय्या गांव में स्थित बाबूराम गोपाल (बीआरजी) पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्रा आकृति मिश्रा ने हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में प्रदेश स्तरीय सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं आकृति ने जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है।
आकृति मिश्रा ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश की टाप टेन सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है। गणित और विज्ञान उसका प्रिय विषय है, इसे वह बड़े चाव से पढ़ती हैं। आकृति मिश्रा ने हिंदी में 98, अंग्रेजी में 97, विज्ञान में 98, सोशल स्टडी में 97, गणित में 98 एवं चित्रकला में 92 अंक हासिल किए हैं। वह सूरतगंज ब्लॉक के पिपरीघाट निवासी शिवशंकर मिश्र बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षामित्र के पद में कार्यरत हैं। आकृति मिश्रा की मां मोनू देवी गृहणी हैं। अपनी सफलता के लिए अपने माता पिता व गुरुजनों को श्रेय देती हैं। वहीं आकृति आगे चलकर सिविल इंजीनियर बनना चाह रही है। वहीं दो भाई अंशुमान व हिमांशु मिश्रा में दूसरे नंबर पर है। बड़ा भाई अंशुमान भी उसके साथ हाईस्कूल परीक्षा इसी वर्ष ही दे रहा था। उसने भी 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टाप टेन में पांचवां स्थान हासिल किया है। उसके चित्रकला में अंक कम है। इस कारणों से उसे बड़ी सफलता हासिल नहीं हो सकीं है। वहीं आकृति इसी स्कूल की प्रदेश टॉपर रहीं। एमबीबीएस छात्रा स्नेहा सिंह को अपना आदर्श मानती है। उससे टॉपर बनने के लिए वह टिप्स लेती रहतीं थीं। उसने बताया कि छह से सात घंटे घर में पढ़ाईं की है। स्कूल की शिक्षा व नोट्स को आधार मानकर पढ़ाईं की है। आकृति ने बताया है, कि यदि लक्ष्य निर्धारणकर लिया जाए तो उसे पाने में कोई परेशानी नहीं होगी। लक्ष्य बनाकर ही नियमित पढ़ाई करें सफलता अवश्य मिलेगी। उसने स्कूल प्रधानाचार्य संजय वर्मा श्रेया भी मना है, सफलता में उन्ही का श्रेष्ठ योगदान भी रहा है। स्कूल में एक दूसरे में मिठाई खिला कर बधाई दी है। क्षेत्र के बरैय्या गांव स्थित बीआरजी पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय वर्मा ने बताया कि पांच छात्रों ने जिले के टॉप टेन में सफलता हासिल की है। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में आकृति मिश्रा ने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा, तो अवनीश कुमार ने 95.5 प्रतिशत अंक के संग 9वां स्थान और दीपांशु पटेल ने 95.3 प्रतिशत अंक हासिल कर दसवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं इंटर में आयुषी वर्मा ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 9वां स्थान के साथ श्रेषा वर्मा ने 93.8 प्रतिशत अंक हासिल कर दसवां स्थान प्राप्त किया है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table