www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 5:08 am

Search
Close this search box.

न भेदभाव करते हैं और न अराजकता होने देते:सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ

निकाय चुनाव में पहली जनसभा करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम न किसी के साथ भेदभाव करते हैं और न अराजकता होने देते। पहले लोग वसूली करते थे और तमंचे लेकर घूमते थे। आज युवा टेबलेट लेकर घूमते हैं।कान्हा की नगरी में सेठ वीएन पोद्दार इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा कराए गए कार्यों से अपने संबोधन की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले कोसीकलां में दंगा होता था। पेप्सिको का प्लांट कोसीकलां में बसा था।2017 के पहले मथुरा में मांस-मदिरा बिकती थी। हमने तय किया कि तीर्थस्थल दूध की नदियों के लिए जाने जाते थे। हमने तीर्थस्थल घोषित किए और मांस मंदिर पर पाबंदी लगाई। आज बड़ी कार्ययोजना के साथ काम हो रहा है। अब चौरासी कोसी परिक्रमा केवल अयोध्या धाम में ही नहीं होगी। ब्रजधाम में भी होगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने काम किया. तीसरी इंजन के रूप में आपने 2017 में महापौर को चुना। एक बार फिर आपको महापौर चुनना है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table