www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 9:56 am

Search
Close this search box.

लॉ विद्यार्थियों की विजयी चार टीमें करेंगी फाइनल में प्रतिभाग

टी.आर.सी. लॉ कॉलेज में तीन दिवसीय राष्ट्रीय मूटकोर्ट प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित हुआ क्वार्टर व सेमीफाइनल, फाइनल
बाराबंकी। शुक्रवार को सतरिख स्थित टीआरसी लॉ कॉलेज में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय मूटकोर्ट प्रतियोगिता के द्वितीय दिन क्वार्टर फाइनल में आठ टीमों ने एवं सेमीफाइनल में चार टीमों ने प्रतिभाग किया। सेमीफाइनल में विजयी होने वाली दो टीम आज शनिवार को फाइनल राउण्ड में प्रतिभाग करेंगी।
प्रतियोगिता के प्रथम सत्र में क्वार्टर फाइनल का आयोजन हुआ। जिसमें आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। जिनकी प्रस्तुती एवं बहस को सौम्या बरनवाल, विप्लव बरनवाल, कार्तिकेय बाजपेयी, डा. नितीश चतुर्वेदी, अमित वी महाजन, डा. आलोक पाण्डेय, डा. पारस अनेजा, डा. अविनाश मिश्रा ने जज किया। प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण जैसे हावभाव, तार्किक उत्तर देने की क्षमता, विषय पर अच्छी पकड़ एवं संबंधित विषय पर केस लॉ का प्रस्तुतीकरण आदि पर जजों ने अंक प्रदान किए। सभी जजों द्वारा प्रदत्त अंक की गणना कर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली चार टीमों को सेमी फाइनल के लिए चुना गया। भोजनावकाश के बाद द्वितीय सत्र का शुभारम्भ सेमी फाइनल राउण्ड से हुआ। जिसके जज डा. शिव बहादुर तिवारी, एसोसिएट प्रोफेसर, केएनआईपीएसएस सुल्तानपुर, इन्द्रजीत शुक्ला चीफ स्टैण्डिंग काउंसिल, हाईकोर्ट इलाहाबाद, राकेश कुमार मिश्रा वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी तथा डा. पारस अनेजा असिस्टेंट प्रोफेसर, जयपुर विश्वविद्यालय रहेे। अन्त मंें प्रतिभागी टीमों के छात्रों एवं अंक प्रदान करने वाले जजों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देेकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विधि महाविद्यालय के प्रबन्धक प्राचार्य, प्रवक्तागण, प्रतिभागी समस्त छात्र छात्राएं एवं समस्त प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table