अलीगढ़-मतदाता सूची में नाम न होने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन मिला आश्वासन नगरिय निकाय चुनाव की गभाना नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 प्रताप नगर कंन्होही की मतगणना सूची से बड़ी संख्या में लोगों के नाम गायब होने पर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन किया ग्रामीणों का आरोप है कि पूरे वार्ड से करीब 140 लोगों के नाम सूची से गायब है जबकि पूर्व में विधानसभा चुनाव में सभी लोगों के नाम सूची में थे और सभी ने मतदान भी किया था ग्रामीणों ने सूची में नाम बढ़ाने की मांग की है इस दौरान उन्होंने चुनाव बहिष्कार का बैनर भी गांव के मुख्य मार्ग पर लटका दिया और कुर्सी व फर्श डाल कर धरने पर बैठ गए नगर पंचायत के अध्यक्ष पद को लड़ने वाले प्रत्याशियों को भी ग्रामीणों ने गांव में घुसने नहीं दिया ग्रामीणों के प्रदर्शन की जानकारी पर एसडीएम केवी सिंह मौके पर पहुंच गए उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए बताया कि विधानसभा और निकाय चुनाव की सूची भिन्न है उन्होंने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया एसडीएम केवी सिंह ने बताया कि पूर्व में नगर पंचायत की दो सूचियों में भी जुटे ग्रामीणों के नाम भी है ग्रामीण विधानसभा की सूची कोई निकाय चुनाव की सूची समझ बैठे थे उन्होंने उस अधिकारियों को चुनाव आयोग को अवगत करा दिया है आयोग की अनुमति मिलने के बाद ही छूटे नामों को बढ़ाया जाएग।