www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 5:40 pm

Search
Close this search box.

यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए सभी दिव्यांग जनसेवा केन्द्र के माध्यम से करें आवेदन

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पारिशा मिश्रा अवगत कराया है सभी दिव्यांगजनों की विशिष्ट पहचान को चिन्हित किये जाने एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किये जाने के उद््देश्य से समस्त दिव्यांगजनों के लिये विशिष्ट पहचान पत्र ’’यूडीआईडी’’ कार्ड बनाये जाने हैं। इस यू0डी0आई0डी0 कार्ड को बनवाने के लिये दिव्यांगता के प्रतिशत, वार्षिक आय, उम्र की कोई सीमा नहीं है। जनपद के लिये सभी दिव्यांगजनों को यह कार्ड बनवाना अनिवार्य है। जिन दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बना हो अथवा न बना हो वे इस कार्ड के लिए वेबसाइड www.swavlambancard.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सुश्री मिश्रा ने निःशुल्क यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने के लिये आवश्यक अभिलेखों की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, आधार कार्ड या वोटर कार्ड या राशन कार्ड या पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज की नवीन रंगीन फोटो, निवास प्रमाण-पत्र की फोटोकॉपी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग से सम्बन्धित होने पर जाति प्रमाण-पत्र की फोटोकॉपी, स्वयं का या अपने किसी परिचित का मोबाइल नम्बर लेकर जनसेवा केन्द्र के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table