22/11/2024 12:57 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 12:57 am

Search
Close this search box.

मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन के लिए आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन के लिए पात्र संगठन 30 जून तक करें आवेदन

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पारिशा मिश्रा अवगत कराया है कि मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन के लिए आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन के लिए सहायता योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुदान प्रस्ताव आंमत्रित किए गए हैं।
सुश्री मिश्रा ने बताया कि निःशकक्त व्यक्ति (सामान्य अवसर, अधिकारों का संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम 1995 एवं दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अन्तर्गत पंजीकृत जनपद अलीगढ़ के स्वैच्छिक संगठन जो मानसिक मंदिता के क्षेत्र में अनुभव एवं उक्त योजना के लिए पात्रता रखते हों, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 की विभागीय वेबसाइट uphwd.gov.in से प्रश्नगत योजना से सम्बन्धित दिशा-निर्देश व आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक स्वैच्छिक संस्थाओं से मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन के लिए आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन के लिए सहायता योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुदान प्रस्ताव तीन प्रतियों में विलम्बतम 30 जून तक विकास भवन स्थित दिव्यांगजन कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें। योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, कक्ष संख्या-08 अथवा दूरभाष नम्बर 0571-2973660 के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table