www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 9:28 am

Search
Close this search box.

मुख्तार अंसारी के सक्रिय सदस्य की डेढ़ करोड़ संपत्ति कुर्क

बाराबंकी। मुख्तार अंसारी के जिले में एक सक्रिय सदस्य की पुलिस व प्रशासन ने सोमवार को करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है। कोतवाली नगर में दर्ज मुकदमे में यह कार्रवाई की गई है।
प्राप्त विवरण के अनुसार थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 287/2022 धारा 3 (1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 से संबंधित मुख्तार अंसारी गिरोह के सक्रिय सदस्य अभियुक्त मुहम्मद सुहैब मुजाहिद पुत्र मो0 इजहारूल हसन निवासी जमालपुर मिर्जापुर (मलिक टोला) परगना व तहसील घोसी, जनपद मऊ हाल पता 640/786 वसिहाबाद सदियापुर थाना करैली जनपद प्रयागराज द्वारा विगत 10-12 वर्षांे से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर अपराध से धनोपार्जन कर स्वयं व परिजनों के नाम पर अचल संपत्ति अर्जित की गई। 02 अप्रैल 2021 को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन बाराबंकी द्वारा मुख्तार अंसारी गिरोह की सक्रिय सदस्या डा0 अल्का राय ने श्याम संजीवनी हास्पिटल के नाम से आपराधिक षड़यंत्र कर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर एक एंबुलेंस नं0 यूपी41एटी7171 आरटीओ कार्यालय बाराबंकी में पंजीकृत कराये जाने के संबंध में दी गयी सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 369/21 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 बनाम डा0 अल्का राय पंजीकृत हुआ था। संकलित साक्ष्य से मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त मुख्तार अंसारी पुत्र सुभान उल्ला अंसारी निवासी यूसुफपुर मुहम्मदाबाद थाना मुहम्मदाबाद जिला गाजीपुर, डा0 शेषनाथ राय पुत्र रामजनम राय निवासी थलईपुर थाना हलधरपुर जिला मऊ हाल पता श्याम संजीवनी अस्पताल एंव रिसर्च सेन्टर एनएच 29 संजीवनी बिहार बलिया मोड जिला मऊ, राजनाथ यादव पुत्र फुलेश्वर यादव निवासी अहिरौली पोस्ट हथनी थाना सरायं लखन्सी जनपद मऊ, मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद पुत्र आन मोहम्मद जाफरी निवासी 194/79/17 लारी हाता कालोनी अली का कटरा थाना बजीरगंज जनपद लखनऊ, आनन्द यादव पुत्र बैजनाथ यादव निवासी सरवा थाना सरायं लखन्सी जिला मऊ, मुहम्मद सुहैब मुजाहिद पुत्र मोहम्मद इजहारूल मोहल्ला मलिक टोला जमाल मिर्जापुर थाना घोसी जिला मऊ हाल पता-640/786 वसिहाबाद सदियापुर थाना करैली जनपद प्रयागराज, अफरोज खां उर्फ चुन्नू पुत्र फारूख खां निवासी महरूपुर थाना मुहम्मदाबाद जिला  गाजीपुर, जफर उर्फ चंदा पुत्र नजर निवासी सदर रोड मुहम्मदाबाद जिला गाजीपुर, सुरेन्द्र शर्मा पुत्र इन्द्रासन शर्मा निवासी यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद जिला गाजीपुर, सलीम पुत्र बदरूद्दीन साई निवासी मंगल बाजार यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद जिला गाजीपुर, मोहम्मद शाहिद पुत्र कुर्बान निवासी मंगल बाजार पुरानी कचेहरी युसुफपुर मुहम्मदाबाद हाल पता सैदपुर बाजार मोहल्ला रोजा जनपद गाजीपुर, फिरोज कुरैशी पुत्र हसनैन कुरैशी निवासी कसाई मोहल्ला जफरपुर युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा उक्त आपराधिक घटना में संलिप्तता के साक्ष्य पाये जाने पर अभियुक्तगण उपरोक्त के नाम प्रकाश में आये तथा मुकदमा उपरोक्त में जुर्म धारा 120बी/177/506 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट के भी साक्ष्य पाये जाने पर धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 सहित उपरोक्त धाराओं में आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है।
गिरोह के सक्रिय सदस्य अभियुक्त मुहम्मद सुहैब मुजाहिद पुत्र मो0 इजहारूल हसन निवासी जमालपुर मिर्जापुर (मलिक टोला) परगना व तहसील घोसी, जनपद मऊ हाल पता 640/786 वसिहाबाद सदियापुर थाना करैली जनपद प्रयागराज द्वारा अपराध से धनोपार्जन कर स्वयं के नाम कस्बा खास मलिक टोला जमालपुर मिर्जापुर थाना घोसी जनपद मऊ में आबादी गाटा सं0 1042 के भाग 135.1 वर्ग मीटर भूमि को क्रय कर वर्ष 2022 तक निर्माण कराये गये भवन व अर्जित सम्पत्ति का वर्तमान में उस स्थान पर प्रचलित बाजार दर के अनुसार अनुमानित कुल मूल्य 1,50,00,000 रुपये (एक करोड़ पचास लाख रूपये मात्र) है, जो उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14 (1) के अन्तर्गत जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा कुर्क किये जाने के संबंध में आदेश पारित किया गया है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table