सिरौली गौसपुर, बाराबंकी। नाला निर्माण में बरती गई लापरवाही के चलते हल्की बरसात में ही सड़क पर जलजमाव हो जाता है। जिससे राहगीरों को सड़क पर भरे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। करीब 6 माह पूर्व बदोसराय रसूलपुर कस्बे में जिला पंचायत निधि से नालों का निर्माण कराया गया था। नाला निर्माण में जिम्मेदारों द्वारा बरती गई लापरवाही का खामियाजा अब लोगों को भुगतना पड़ रहा। नाला निर्माण के समय बरसाती पानी के निकलने के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई जिससे बरसात का पानी सड़कों पर भरा हुआ। सड़क पर भरे बरसाती पानी से राहगीरों के साथ ही आसपास के दुकानदारों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को हुई बरसात के चलते रसूलपुर कस्बे में रामनगर टिकैतनगर मुख्य मार्ग पर बरसात का पानी जमा हो गया है। जिससे सड़क तालाब में तब्दील हो गई। रसूलपुर के ग्रामीण प्रेम कुमार आशीष कुमार रामू वीरेंद्र राहुल ललित आदि ने बताया कि नाला निर्माण के समय उल्टा ढलान बनाने पर पानी न निकलने की आशंका को लेकर विरोध किया गया था।किंतु ठेकेदारों ने हम लोगों की बात को अनसुना करते हुए अपनी मनमर्जी से नाले का निर्माण करा लिया अब बरसात के समय इस समस्या से रोज जुझना पड़ेगा मुख्य मार्ग के साथ ही रसूलपुर गांव की दलित आबादी को जाने वाला मार्ग भी जलजमाव से अवरुद्ध हो जाता है। इसी प्रकार बदोसराय के मुख्य चौराहे पर सफदरगंज मार्ग के किनारे बने नाला की पुलिया पर अतिक्रमण करके पाट दिया गया जिससे चौराहे पर भी जलजमाव हो जाता है। सड़कों पर भरे पानी के कारण आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बताते चलें करीब 6 माह पूर्व बदोसराय कस्बे के मुख्य चौराहे के साथ ही रसूलपुर गांव के समीप टिकैतनगर मार्ग पर जिला पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बनवाए गए नाले निरर्थक साबित हो रहे हैं।