नसीराबाद रायबरेली/नसीराबाद स्थानीय नगर पंचायत चुनाव के मतदान का प्रचार थम चुका है जिसके चलते पालिका की कुर्सी की जंग में सामिल सभी प्रत्याशियों ने अपने प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी और मतदाताओं को रिझाने में हर हथकंडे का इस्तेमाल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते ! मान मनउयल्ल का दौर जारी है कैसे कौन मानेगा किसको कहां लगया जाये किसे लालच देना है किसके पैर पखारने हैं किसे किसका वास्ता देना है किसे क्या खिलाना है क्या पिलाना है सोच सोच कर प्रत्याशियों की रातों की नींद गायब हो चुकी है !
चुनाव तो बहुत देखे पर इसबार का नगर पंचायत का चुनाव पिछले सभी चुनाव से एकदम अलग हो रहा है खास कर प्रमुख राजनीतिक दलों के बगावती प्रत्याशियों ने तो ऐसा चुनाव उठाया कि बडे़ बडे़ गणितज्ञ भी फेल कर दिये कोई भी ज्ञाता कुछ भी स्पष्ट करना तो छोड़िए अंदाजा भी नहीं लगा पा रहा है ! एक ओर कमल का फूल और अनार मुख्य लडा़के हैं वहीं साइकिल, हल, भोजन भरी थाली भी हुंकार भर रही है अब इनकी हुंकार किसको कितना नुकशान य फायदा कर रही यह जानना है तो नगर की चाय पान नुक्कड़ चौराहों की चौपालों से अच्छी जगह कोई नहीं है वहां बैठे मतदाताओं की बातें सुनकर ही कुछ कहा जा सकता है क्या है जनता का मिजाज वहीं पत्रकार भी खूब मजा ले रहे है उनकी कलम न किसी को हरा रही है न किसी को जिता रही है ऐसे में जनता भी पशोपेश में है!
फिलहाल जंग हर दिन दिलचस्प होती जा रही है चर्चाओं का बाजार गर्म हैं कोई भी किसी से कम नहीं है सभी पूरी मेहनत से लडा़ई लड़ रहे हैं!
हम तो आम जनता से अपील करते हैं कि मतदान अवश्य करें ये आपका अधिकार है आपका एक वोट अनमोल है पांच वर्ष बाद दोबारा मौका मिलेगा इस लिए 4 तारीख को होने वाले मतदान में सारे काम बाद में करें पहले अपने पोलिंग बूथ पर जाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करें वोट डालें और नगर के विकास में साझीदार बनें !