धनपतगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवरा चरथई में दिन के 4:15 बजे लगभग कुछ कुत्तों ने एक लंगूर बंदर को कुत्तों ने बुरी तरह घायल कर दिया,ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद बंदर की जान बचाई लेकिन घायल बंदर के इलाज के लिए सूचना देने के लिए वन विभाग को फोन किया गया तो सारे के सारे नंबर स्विच ऑफ है।अब ऐसे में सवाल यह बनता है कि वन कर्मियों को दिए गए नंबर किस काम के है, मोबाइल बंद होने की दशा में बंदर की जान कैसे बच पाएगी,और प्रशासन ऐसे वन कर्मियों पर क्या कार्यवाही करेगा
Author: cnindia
Post Views: 2,400