www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/09/2024 1:00 am

Search
Close this search box.

सहायक उपकरण के लिए दिव्यागजन करें आवेदन

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पारिशा मिश्रा ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि सहायक उपकरण जैसे-ट्राईइसाइकिल, व्हीलचेअर, बैशाखी, कान की मशीन, वॉकर, वॉकिंग स्टिक (छडी), दृष्टिबाधितों के लिए स्मार्ट केन (छडी), ब्रेल किट, मानसिक मन्दित बच्चों के लिए एम0आर0 किट एवं हाथ या पैर कटे होने की दशा में कृत्रिम हाथ व पैर प्राप्त करने के लिए विभागीय वेबसाइड divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
सुश्री मिश्रा ने आवेदकों की पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक को पिछले तीन वर्षों में किसी उपकरण का लाभ नहीं मिला होना चाहिए। आवेदक की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो। आवेदक के पास गरीबी रेखा का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए (ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 46080 रूपये एवं शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय 56460 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए), आवेदनकर्ता का स्वयं का आधार कार्ड होना चाहिए। दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाली नवीनतम फोटो होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि लाभार्थी अपना आवेदन ऑनलाइन करने के बाद समस्त प्रमाण पत्र संलग्न कर हार्डकापी कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, कमरा नम्बर-08, विकास भवन, में जमा कराना सुनिश्चित करें।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table