www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 5:49 am

Search
Close this search box.

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मिक हुए प्रशिक्षित

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मतदान कर्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। दूसरे चरण में 6 मई तक 5606 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण एवं पोस्टल बैलेट से हो रहे मतदान का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थी मतदान कार्मिकों को सचेत किया कि आप जिस प्रकार से भी जैसे ईवीएम या मतपत्र के माध्यम जिससे भी हो मतदान कराएं उस प्रक्रिया को भली भांति समझ लें। ईवीएम में जहां तकनीकी पक्ष बहुत मजबूत होना चाहिए वहीं मतपत्र के मामले में आपका पूर्व में सकुशल सम्पन्न कराए गए मतदानों का अनुभव आपको सफल बनाएगा। ऐसे में जिस कार्मिक को जिस प्रकार से भी मतदान कराना है उसके सभी पक्षों की प्रशिक्षण में बारीकी से जानकारी प्राप्त कर लें ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर मो0 शाहबुद््दीन की अगुवाई में अन्य ट्रेनर्स द्वारा एलईडी की मदद से पीपीटी पर सिलसिलेवार समझाते हुए बारीकी से प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान ट्रेनर्स ने आधुनिक हेड फोन, माइक का प्रयोग किया जिससे कार्मिकों ने सहजतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए मतदान कार्मिकों से कहा कि इस प्रशिक्षण में आप सभी मतपेटी को खोलना, बंद करना व सील करने की प्रक्रिया को विधिवत सीख लें, जिससे मतदान दिवस में कोई समस्या न आए। संपूर्ण प्रशिक्षण में ईवीएम मशीन के संचालन एवं सील करने के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। मतगणना एवं मतदान प्रशिक्षण को सफल बनाए जाने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीनू राणा, एसडीएम कोल रविशंकर, पीडी भालचंद्र त्रिपाठी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार, जिला उद्यान अधिकारी डा0 धीरेंद्र कुमार, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, तहसीलदार कोल, मास्टर ट्रेनर शाहबुद्दीन, डीके राजपूत समेत भारी संख्या में राजस्व कर्मी भी तैनात किए गए हैं।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table