निंदूरा, बाराबंकी। खेतों में लगी फसलों की रखवाली करने गए किसान पर सांड ने हमला बोल दिया। वृद्ध को बचाने पहुंचे युवक पर भी सांड हमलावर हो गया। ग्रामीणों के पहुंचने पर सांड से दोनों की जान बच सकी। हादसे में गंभीर रुप से घायल वृद्ध को लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घुंघटेर थाना क्षेत्र के खुज्झी गांव निवासी बसंत लाल 60 वर्ष बुधवार दोपहर खेतों में लगी फसल की रखवाली करने गए थे। जहां पर खेतों में पहले से फसलों को खा रहे छुट्टा सांडो के एक झुंड को देख बसंत लाल उन्हें भगाने का प्रयास करने लगे। इस बीच झुंड में एक सांड ने वृद्ध पर हमला बोल दिया। वृद्ध पर सांड को हमलावर देख पास खेत में काम कर रहे मनोज मौके पर बचाने पहुंचे लेकिन सांड ने वृद्ध को छोड़ मनोज पर हमलावर हो गया। इस बीच वृद्ध की आवाज सुन गांव के लोग लाठी डंडे लेकर पहुंचे, जहां पर दोनों को सांड से बचाया। ग्रामीणों ने दोनों को सीएचसी घुंघटेर में भर्ती कराया। जहां पर वृद्ध की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ रिफर कर दिया। किसानों का कहना है कि ब्लाक से लेकर जिलाधिकारी तक को सांडों को पकड़ने के लिए मौखिक व लिखित रुप पत्र दिया गया लेकिन आश्वासन के अलावा अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई जबकि छुट्टा पशुओं से किसानों का जान-माल दोनों का नुक़सान हो रहा ह