यूपी के जौनपुर जिले में तीन नगरपालिका परिषद और नौ नगर पंचायतो में चार मई को चार लाख 38 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पहली बार एक लाख 29 हजार 778 नए मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि निर्वाचन के प्रथम चरण में जौनपुर में नगर निकाय चुनाव में मतदान चार मई को कराया जायेगा और मतगणना 13 मई को करायी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जौनपुर में 2,05684 पुरुष और 2,33153 महिला मतदाता नगरी निकाय निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में पुरुषों कीअपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक है।
Author: cnindia
Post Views: 2,607