रामसनेहीघाट, बाराबंकी। अयोध्या लखनऊ नेशनल हाइवे पर गुरुवार को दोपहर को एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा। यहां धरौली गांव के पास यात्रियों से भरी रोडवेज बस ने आगे चल रही ट्रक में पीछे से ठोक दिया जिससे केबिन में बैठे 5 यात्री को हल्की-फुल्की चोटें आई। जिनको इलाज के लिए सीएचसी बनीकोडर लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद यह लोग अपने घर वापस चले गए।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब आलमबाग रोडवेज डिपो की बस यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रही थी। गुरुवार को दोपहर करीब बारह बजे अयोध्या लखनऊ हाइवे पर रोडवेज बस के आगे चल रही ट्रक में पीछे से ठोंक दिया और टक्कर होने की वजह से यात्रियों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कैबिन में बैठे घायल 5 लोगों को एंबुलेस की मदद से सीएचसी बनीकोडर लाया गया। जिसमंे समसुद्दीन और उनकी पुत्री नवीला खातून निवासी गांव जमुनी पोस्ट इन्हौली थाना सिद्धार्थ नगर और सुनील पुत्र गणेश निवासी नेपाल देश को ज्यादा चोटें आईं। जिनका इलाज शुरू है और दो लोगांे को सिर्फ खरोंच आई। कोतवाली पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया है। सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर भेजा गया।