हैदरगढ़, बाराबंकी। नगर निकाय चुनाव में हमारा हस्तक्षेप करने का कोई इरादा नहीं था, क्योंकि यहाँ के सभी लोग हमारे अपने हैं। हैदरगढ़ की माटी ऐसी है कि जिन्होंने कई कर्मयोगी नेता पैदा किए हैं और जिन्होंने हैदरगढ़ को एक अलग ख्याति दिलाई है। हमारे पिता स्वर्गीय पुत्तु भैया पर यहां की आवाम का एक ऐसा एहसान है जो मैं कभी उतार नहीं सकता हूँ, एक तरह से यह हमारा घर है और यहाँ का हर एक नागरिक हमारे परिवार का अभिन्न अंग है। भाजपा ने युवा तेजतर्रार नेता आलोक तिवारी को भले ही टिकट नहीं दिया है, मगर यहाँ की जनता उनके साथ है। भाजपा से हमारा पुराना नाता है, मैं भाजपा का विरोध नहीं करता हूँ परंतु इस चुनाव में आलोक तिवारी के साथ हूँ और हमारा पूरा समर्थन भी है। पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि आलोक तिवारी को ही टिकट मिले परंतु कुछ ऐसे लोग सै जो इस युवा नेता को स्थापित ही नहीं होने दे रहे हैं। उक्त बातें पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र नाथ अवस्थी पुत्तू भैया के पुत्र कद्दावर नेता पंडित सिद्धार्थ अवस्थी ने कस्बा स्थित ग्राम्यांचल महाविद्यालय में प्रेस वार्ता कर व्यक्त की।कद्दावर नेता श्री अवस्थी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का मंच साझा करना एवं सपा सुप्रीमो से हाथ मिलाना मेरी एक बड़ी राजनीतिक भूल थी जिसका मुझे जीवन भर अफसोस रहेगा। मैं अब पूरे मन से भाजपा का सिपाही हूं धानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूर्ण आस्था है उन्होंने कहा कि भाजपा नेता आलोक तिवारी भाजपा नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के विरोध में चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा की विचारधारा को पोषित करते हुए ही चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए समाजवादी पार्टी को इस चुनाव में मात देने के लिए युवा नेतृत्व के रूप में आलोक तिवारी का समर्थन जरूरी है उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है इसलिए युवाओं को एकजुट होकर आलोक तिवारी को भारी बहुमत से जिताने के लिए काम करना चाहिए। तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामअचल मिश्र ने मैं भी आलोक तिवारी के पक्ष में अपना समर्थन व्यक्त करते हुए युवाओं का आह्वान किया कि वह तिवारी को जिताने में अपनी पूरी ताकत लगा दें युवा देश का भविष्य है और एक बार युवा शक्ति को मौका मिलना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष जनार्दन शुक्ला, पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का समर्थन कर रहे पेचरूआ के युवा प्रधान सोनू सिंह भाजपा मण्डल त्रिवेदीगंज के पूर्व मीडिया प्रभारी पंडित उमा महेश त्रिवेदी पत्रकार, सुशील दीक्षित, दिनेश दीक्षित, राम निवास त्रिवेदी प्रधान प्रतिनिधि, सुनील दीक्षित, भाजपा मंडल त्रिवेदीगंज के पूर्व अध्यक्ष उत्तम वर्मा व भाजपा नेता बैजनाथ मौर्य ने भी विचार व्यक्त किए और आलोक को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।