www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/09/2024 3:08 am

Search
Close this search box.

अलीगढ़ में मुख्यमंत्री की जनसभा से परेशान रहे यात्री, पैदल ही करनी पड़ी यात्रा

अलीगढ़ में मुख्यमंत्री की चुनावी जनसभा के चलते रविवार को सवारियां एवं राहगीर परेशान रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुबह से ही शहर में यातायात व्यवस्था बदली हुई थी। कई जगह बैरीकेडिंग कर आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया गया था। सर्विस रोड पर भी सुबह 10 बजे से बैरीकेडिंग लगा दी गई थी। इस दौरान शहर के कई मार्गों पर जाम की स्थिति बन गई। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर में नीट की परीक्षा होने से परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में बेहद परेशानियां उठानी पड़ी। गनीमत रही कि रविवार को अवकाश था, अन्यथा स्कूली बच्चों के चलते शहरवासियों को और भी जाम से जूझना पड़ता। दिल्ली, बुलंदशहर से शहर में एवं मथुरा, आगरा, एटा की ओर से आने वाले वाहनों को रोका जा रहा था। इससे रोडवेज बसों के चालक यात्रियों को जीटी रोड महरावल, बौनेर मोड़, हाईवे पर खेरेश्वर चौराहा, सासनीगेट चौराहा आदि स्थानों पर उतारकर चले गए। इससे शहर में आने वाले यात्रियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। तमाम यात्रियों को वाहन न मिलने से जहां तेज धूप एवं गर्मी में यात्रियों को पैदल ही आते-जाते देखा गया। शहर के सारसौल, मसूदाबाद एवं गांधीपार्क बस स्टैंड पर दोपहर बाद तक बसें न आने से सन्नाटा पसरा रहा। यात्री बसों के लिए घंटों भटकते रहे,कुछ यात्रियों ने हाईवे पर पहुंचकर बसें पकड़ी और गंतव्य को रवाना हुए। इस दौरान ई-रिक्शा चालक, ऑटो चालकों ने यात्रियों को इधर-उधर पहुंचाने के बदले मनमाना किराया भी वसूला। हालांकि दोपहर बाद जनसभा समाप्त हो जाने के बाद वाहनों को शहर में आवागमन की छूट दे दी गई।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table