21/09/2024 11:03 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 11:03 pm

Search
Close this search box.

भाजपा व सपा एक ही सिक्के के हैं दो पहलू: नकुल दूबे

बाराबंकी। नगर पािलका परिषद नवाबगंज के अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा एवं  सपा प्रत्याशी एक ही सिक्के के दो पहलू है इनमें किसी की भी जीत हो भाजपा की ही जीत होगी। कश्मीर से कन्या कुमारी तक भाजपा से लडने का काम सिर्फ कांग्रेस पार्टी कर रही है। मतदाता अपनी अर्न्तात्मा की आवाज सुने उसके पास कांग्रेस प्रत्याशी के सिवाय कोई विकल्प नही है। मतदाता को प्यार और खुशहाली और विकास सिर्फ कांग्रेस पार्टी दे सकती है मै आपसे अनुरोध करने आया हूँ कि अपनी खुशहाली, नगरीय क्षेत्र के विकास के लिये कांग्रेस प्रत्याशी सुमन कान्ती सिंह को भारी मतो से विजयी बनाये।उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश अवध प्रान्त के कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने नगर के लखपेडाबाग वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती अन्नपूर्णा तिवारी के आवास पर मतदान से पूर्व बैठक में व्यक्त किये। अवध प्रान्त के कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा एवं सपा का असली चेहरा सामने आ चुका है शहरी मतदाता समझ गया है कि अध्यक्ष के चुनाव में सपा और भाजपा की मिलीजुली कुश्ती हो रही है। जिसमें हर हाल में जीत भाजपा की होगी। सरकारी संशाधनो का दुरूपयोग हो रहा है चुनाव आयोग की खर्च सीमा से कई गुना दोनो प्रत्याशी खर्च कर चुके है नियमो को तोडकर कर दर्जनो गाडियो के साथ प्रत्याशी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है। उनके सामने आदर्श चुनाव आचार संहिता की हंसी उडाई जा रही है।पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतो से जीत दिलाने की अपील करते हुये कहा क भाजपा एवं सपा भष्टाचार एवं विनाश के डबल इंजन है अगर इनमें से किसी प्रत्याशी की जीत होती है तो यह व्यापारी लोग है जिनका विकास और राजनीति से प्रत्याशी का मतलब नही है। बैठक को मध्यजोन के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, कांग्रेस प्रत्याशी सुमन कान्ती सिंह ने सम्बोधित किया और कांग्रेस के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने की अपीलमुख्यरूप से नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, प्रवक्ता सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, शबनम वारिस, सिकन्दर अब्बास रिजवी, प्रीति शुक्ला, रामहरख रावत, रमन लाल द्विवेदी एडवोकेट, अमिर अय्यूब किद्वाई, अजीत वर्मा, तस्लीमन खान, सना शेख, रिंजू कुमारी रमेश कश्यप, संजीव मिश्रा, संतशरण वर्मा, प्रदीप मौर्या सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद एवं स्थानीय आवाम मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table