यूट्यूबर अगस्ते चौहान की मौत के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्टंट करने वाले बाइकर्स पर पुलिस की नजर है। तेज रफ्तार बाइक या स्टंटबाजी करते मिलने पर टोल प्लाजा पर ही कार्रवाई की जाएगी। यूट्यूबर अगस्ते चौहान की मृत्यु के बाद पेट्रोलिंग वाहन की गश्त बढ़ाई गई देहरादून के यूट्यूबर अगस्ते चौहान की दुर्घटना में मौत के बाद पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन वहां स्टंट करने वाले बाइकर्स पर नजर रखेंगे। अगर ऐसा कोई बाइकर्स मिलता है तो टोल प्लाजा पर रोककर उस पर कार्रवाई भी जाएगी। देहरादून के कनाट प्लेस निवासी अगस्ते रेसर बाइकों से तेज रफ्तार, स्टंट करते थे।पुलिस ने अगस्ते के कैमरे में रिकार्ड हुई वीडियो के बारे में उनके पिता जितेंद्र चौहान को अवगत करा दिया है। पिता का कहना है कि सोमवार को थाना टप्पल आएंगे। वहां कैमरा और वीडियो देखेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि थाना प्रभारी को आनलाइन तहरीर दे दी है। पुलिस के साक्ष्य से वह संतुष्ट होंगे तो तहरीर वापस ले लेंगे, अन्यथा अभियोग पंजीकृत कराया जाएगा।