अलीगढ़ यमुना एक्सप्रेसवे पर राइडिंग के दौरान यूट्यूबर देहरादून के अगस्ते चौहान की मृत्यु के मामले में पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया है। सोमवार को अगस्ते के पिता जितेंद्र सिंह चौहान ने घटनास्थल देखा और हिट एंड रन की आशंका जताई। आरोप है कि अगस्ते की बाइक को आमिर या किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। उन्होंने कहा कि अगस्ते की बाइक पर लगा 360 डिग्री कैमरा भी गायब है। उसे भी तलाशा जाए।बता दें कि देहरादून के यू-ट्यूबर अगस्ते चौहान ने 294 की स्पीड को छू लिया था। उसके हेलमेट में लगे कैमरे में यह स्पीड रिकार्ड हुई है। इसमें अगस्ते यह कहते दिख रहे हैं कि हेलमेट की पैडिंग ठीक नहीं है। कहीं उड़ ना जाए। पुलिस का मानना है कि तेज रफ्तार में ही अगस्ते की बाइक लड़खड़ाई, जिसके बाद घिसटते हुए उनका सिर डिवाइडर से टकराया और जान चली गई।टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे प्वाइंट 47 पर बुधवार को हादसे में देहरादून के कनाट प्लेस निवासी यू-ट्यूबर अगस्ते चौहान की मृत्यु हो गई थी। पिता ने हत्या का संदेह जताया था। कहा था कि बेटे के दो कैमरे गायब हैं। करीब तीन घंटे की तलाशी के बाद पुलिस को हेलमेट पर लगा एक कैमरा घटनास्थल के पास झाड़ियों में फंसा मिला। इसमें घटना से पहले पांच मिनट की एक वीडियो रिकार्ड हुई है।