www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 1:33 am

Search
Close this search box.

गभाना में प्रधान ने टोल कर्मचारी को लाठी-डंडों से पीटा

गभाना स्थित टोल प्लाजा पर रविवार को एक प्रधान द्वारा गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर अपने साथियों को बुलाकर प्रधान ने टोल कर्मचारी को लाठी-डंडों से पीट दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के साथ ही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में टोल कर्मचारी ने आरोपी प्रधान व अन्य आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में शिवम सिंह निवासी ग्राम मेना मौजपुर थाना खुर्जा जनपद बुलंदशहर ने सोमवार को थाना गभाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह गभाना टोल प्लाजा पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। आरोप है कि रविवार दोपहर ढकपुरा निवासी प्रधान कुलदीप कुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ टोल प्लाजा पर आकर गाली-गलौज करने लगा। उसने महिला कर्मचारी होने के चलते गाली देने सेमना किया तो प्रधान उस समय तो वहां से चला गया। कुछ देर बाद ही स्कार्पियो तथा दो बाइक पर 8-10 व्यक्ति हाथों में लाठी डंडे तमंचा लेकर आ गए। उन लोगों ने उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं तमंचे से उसके मुंह पर प्रहार कर उसे घायल कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी गभाना राम कुंवर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रधान व उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर ली गई है। आरोपियों की तलाश में टीम गठित की गई है। जल्दी उन्हें पकड़ कर जेल भेज दिया जाएगा

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table