www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 1:25 am

Search
Close this search box.

डेंगू की रोकथाम के लिए सभी लोग घर से करें शुरूआत: सीएमओ राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर रैली व गोष्ठी का आयोजन

बाराबंकी। जनपद में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर रैली एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। सीएमओ अवधेश यादव ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सीएमओ कार्यालय के आरसीएल सभागार में एक गोष्ठी के रूप में परिवर्तित हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश यादव ने बताया कि डेंगू रोग की रोकथाम एवं बचाव में जागरूकता की सबसे बड़ी भूमिका है। इसलिए इस वर्ष राष्ट्रीय डेंगू दिवस की थीम हेयरनेस पार्टनरशिप टू डिफीट डेंगू अर्थात डेंगू की रोकथाम घर से ही शुरू होती है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गोष्ठी की शुरूआत में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए उनको अवगत कराया कि डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी जनमानस को क्या करें उसके बारे में जागरूक किया जाना बेहद जरूरी है। उन्होने कहा कि डेंगू रोग मच्छर जनित रोग है, जो साफ पानी में पैदा होने वाले मच्छरों के कारण होता है। इसे रोकने के लिए सभी जनमानस को अपने घर से ही पहल करनी होगी। सप्ताह में एक दिवस सभी लोगों को अपने घर एवं उसके पास आस-पास जमे साफ पानी वाले सभी स्थानों जैसे गमलें, घर की छत पर पड़े कबाड़, रेफ्रिजरेटर, ड्रेन, कूलर, पानी के टैंक, गमले, पशु-पक्षियों के पीने वाले पात्र, नारियल की खोल, प्लास्टिक के गिलास, बोतल, खराब टायर एवं अन्य निष्प्रयोज्य सामग्री को समाप्त किये जाने के लिए जन जागरूकता अभियान पर जोर दिया जाएगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल वेक्टर बार्न ने अवगत कराया कि डेंगू रोग एडीज मादा मच्छरों के काटने के कारण होता है। इसके बचाव के लिए सभी लोगों को मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए। डेंगू रोग के प्रसार को रोकने के लिए ग्राम व नगर स्तर पर आशा, आंगनबाड़ी द्वारा गृह भ्रमण के दौरान सभी लोगों को ‘हर रविवार मच्छरो पर वार, लार्वा पर प्रहार’ के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। साथ ही इस दौरान रिडक्शन का कार्य भी किया जाना चाहिए ।
नोडल अधिकारी ने बताया कि डेंगू का मच्छर आम मच्छरों से अलग होता है और यह दिन की रोशनी में काटता है। ऐसे में घर और आसपास मच्छरों को पनपने न दें। कूलर में पानी जमा होने से उसमें डेंगू का लार्वा पैदा होने का खतरा रहता है। कूलर का पानी हर हफ्ते बदलते रहें तथा उपयोग न होने पर उसका पानी खाली कर दें। घर की छत पर रखे गमलों अन्य चीजे जिसमें पानी जमा होता है उनको खाली कर दें। इसमें डेंगू लार्वा पैदा हो सकते हैं। घरों के आसपास या गड्ढों में जमा ना होने दें। डेंगू के लार्वा तेजी से फैलते हैं। मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी और स्प्रे का इस्तेमाल करें।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सभी अपर एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला जिला मलेरिया अधिकारी अविनाश कुमार, फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी नीलम द्विवेदी, सहायक मलेरिया अधिकारी, मलेरिया निरीक्षक, फाइलेरिया निरीक्षक सहित आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table