22/11/2024 10:35 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 10:35 am

Search
Close this search box.

गली गली और शहर शहर बजरंगी का जयकारा, हो रहा भण्डारा’ नवनिर्वाचित चेयरमैन शीला सिंह ने  महाबली की पूजा कर किया उद्घाटन

पत्रकार प्रेस महासंघ जिलाध्यक्ष आदिल तन्हा ने आपसी सौहार्द एवं धार्मिक एकता का प्रस्तुत किया उदाहरणसदर विधायक व वरिष्ठ व्यापारी नेतागण भी रहे उपस्थितबाराबंकी। ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को भी पूरे जनपद में बजरंगबली रामदूत हनुमान की पूजा-अर्चना, भजनों व भण्डारों से पूरा वातावरण ही भक्ति के रंग से ओतप्रोत नजर आया। गांव-देहात से लेकर कस्बा शहर के गली कूचों से लेकर बाजार भण्डारों के पण्डाल से सजा नजर आया। जिसमे बज रहे भजनों ने जहां जनपद को बजरंग बली की भक्ति  से सराबोर कर दिया वही तमाम श्रद्धालु भक्त जनों में कहीं पूड़ी-सब्जी कहीं चावल छोला तो कहीं बूंदी तो कहीं हलुवे का प्रसाद सुबह से देश शाम तक वितरित हुआ। जहां धार्मिक आयोजन का शुभारंभ नवनिर्वाचित चेयरमैन श्रीमती शीला सिंह ने किया वही सदर विधायक धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव भी भण्डारे में शामिल हुए।मंगलवार को नाका सतरिख पुराने खड़खड़ा स्टैण्ड पर पत्रकार प्रेस महासंघ (उ.प्र.मध्य) के तत्वाधान तमाम व्यापारियों के सहयोग से आयोजित भण्डारे का शुभारंभ नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती शीला सिंह ने प्रतिनिधि पति सुरेंद्र सिंह, पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रदेश(मध्य) अध्यक्ष संजय वर्मा ष्पंकजष्, जिलाध्यक्ष आदिल तन्हा, संरक्षक उत्तम कुमार गुप्ता ष् मुन्ना भाई, अमित सिंह, जिला सचिव ऋषभ सैनी, रवींद्र कुमार, सद्दाम,  की उपस्थिति में बजरंग बली की फोटो के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना करते हुए किया। जिसके पश्चात तमाम श्रद्धालु भक्त जनों में बूंदी, पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल का प्रसाद रूप में वितरण आरम्भ हुआ। भण्डारे में सदर विधायक सुरेश यादव ने जहां उपस्थित होकर बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं व्यापार मण्डल के वरिष्ठ नेता व जनपद के प्रतिष्ठित व्यापारी प्रदीप जैन, रविनन खजांची भी अन्य व्यापारी नेताओं के साथ प्रभु हनुमान का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
आयोजन में श्रद्धालु भक्तजनों  में पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, लखनऊ मण्डलाध्यक्ष दानिश वारसी, जिला महामंत्री सार्वजीत वर्मा, देवेंद्र मिश्रा,भूपेंद्र मिश्रा,  शानू, अरशद जमाल,उस्मान चैधरी, एसआई देवी शरण गुप्ता, प्रेंसु गुप्ता, नमन गुप्ता, आदर्श गुप्ता,आदर्श रस्तोगी, श्रीकान्त सोनी,  शरद श्रीवास्तव, राहुल जायसवाल, राजेश चैबे, मोहित सैनी, सज्जन लाल गुप्ता, ने मुख्य रुप से आयोजन में सहयोग कर आयोजन को पूर्ण करवाया।सूरतगंज संवाददाता अनुसार क्षेत्र के चंदूरा गांव में प्रेम गुप्ता के घर के पास स्थित मंदिर में भंडारा का आयोजन ग्रामवासियों की सहयोग से किया गया है।वहीं मोहम्मदपुर खाला अभिषेक बाजपेई की ओर से भंडारे का आयोजन किया है। सूरतगंज के बेल चैराहे के पास बजाज एजेंसी में भंडारे का आयोजन एजेंसी प्रबंधक डा. सत्यवान वर्मा की ओर से किया गया।विधायक फरीद महफूज और ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा, जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि बलराज सिंह उर्फ बल्लू आदि उपस्थित रहे। कस्बे सूरतगंज हनुमान मंदिर में भंडारे लगाए गए। जहां भी सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया है। कुड़वा बल्लोपुर गांव स्थित बाला जी मंदिर प्रांगण पर भंडारे लगाएं गए। क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा।श्रंगार के साथ पूजा पाठ के कार्यक्रम भी चलते रहें।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table