www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 1:08 am

Search
Close this search box.

जनप्रतिनिधियों को सरकार ने किसानों से बिजली मुफ्त देने के वायदे को याद दिलाया

भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश महासचिव डॉक्टर शैलेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर किसानों को मुफ्त बिजली देने के वायदे की याद दिलाई।प्रदेश संगठन मंत्री विनोद चौहान ने स्नातक विधान परिषद सदस्य डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह से कहा की सरकार द्वारा सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की घोषणा होने के बाबजूद किसानों के पास बिजली के बिल आ रहे और विभागीय अधिकारी मुफ्त बिजली का कोई आदेश न होने की बात कर रहे है और किसानों पर बिल जमा करने का दबाव बना रहे हैं तो एमएलसी साहब ने वरिष्ठ अधियारियो से बात की और किसानों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द किसानों को मुफ्त बिजली मिलने लगेगी बजट में सरकार ने 1500 करोड़ का प्रावधान किया है इसलिए अन्नदाता किसान आवाज को मुख्यमंत्री एवम ऊर्जा मंत्री महोदय तक जल्द से जल्द पहुंचा कर समस्या का निराकरण कराया जायेगा।मण्डल सचिव वीरपाल यादव ने बताया कि बरौली विधायक ठाकुर जयवीर सिंह और कोल विधायक अनिल परासर की शहर में उपस्थिति न होने के कारण उन्हें ज्ञापन नही दिया जा सका।भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने कहा कि कोई भी किसान बिजली का बिल जमा न करें यदि मुफ्त बिजली नही दी गई तो संगठन सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होगा।ज्ञापन देने वालों में योगेश कुमार,राकेश ठाकुर नरेंद्र सिंह, मण्डल मीडिया प्रभारी सोनू जादौन,रवेंद्र पाल सिंह,यशपाल सिंह किशन पाल सिंह,अमित कुमार, धर्मवीर सिंह दलवीर सिंह,विकास ठाकुर,हेमा सिंह,यदुवीर सिंह लोकेश कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table