21/11/2024 11:54 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 11:54 pm

Search
Close this search box.

अभियान के दौरान घर-घर जाकर पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक अभियान के दौरान कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से छूटने न पाए D.M.

अमेठी 26 मई 2023, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स व पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम सम्बन्धी बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर ने बताया कि जनपद में 28 मई, 2023 को पोलियों की दवा सभी बूथों पर पिलाई जायेगी। इसके बाद 29 मई से 05 जून, 2023 तक डोर टू डोर पोलियोरोधी दवा को पिलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि 28 मई, 2023 को प्रातः 09 बजे से सायं 04 बजे तक 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक दी जायेगी। पोलियों बूथ पर कैम्प लगाकर शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। जो बच्चें दवा पीने से छूट जाएंगें उन्हें अगले 5 दिनों तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम दवा पिलायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद में कुुल 916 बूथ बनाये गये है तथा कुल 587 टीम बनाई गई है, जो घर-घर जाकर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी। पल्स पोलियों अभियान में लगे सभी कर्मचारियों/आशा एवं ऑगनबाड़ी को पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 वार प्रशिक्षण कराया जा रहा है। पीएचसी/सीएचसी पर प्रचुर मात्रा में वैक्सीन कैरियर उपलब्ध है। पल्स पोलियों से सम्बन्धित सभी प्रपत्र छप रहे है सभी सामाग्री को अभियान से पूर्व वितरित कर दिया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से छूटने न पाए। अभियान को सफल बनाने के लिए पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की तैनाती की जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. पीके उपाध्याय सहित अन्य संबंधित अधिकारी व समस्त एमओआईसी मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table