जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में रविवार 28 मई को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सर्विसेज (प्रा०) परीक्षा-2023 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि रविवार 28 मई को अलीगढ़ नगर के 24 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में क्रमशः 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तक एवं 02ः30 बजे से 04ः30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी, जिसमें 10303 परीक्षार्थी प्रतिभाग करंेगे। परीक्षा को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इस्पेक्टिंग आफीसर व पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।श्री सिंह ने पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से परीक्षा सम्पन्न कराने में लगे समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया कि परीक्षा की सुचिता व पवित्रता को बनाए रखना सुनिश्चित करें। सभी परीक्षा केन्द्रों पर विद्युत, पेयजल, शौचालय समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं की पूर्व से ही जांच कर ली जाए। उन्होंने केन्द्र प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग, विजन एवं एंकल की पूर्व में ही जांच कर लें ताकि परीक्षा के दौरान किसी परीक्षार्थी को कोई समस्या न हो। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इस्पेक्टिंग आफीसर को निर्देशित किया कि अपनी देखरेख में परीक्षा केन्द्र सुपरवाइजर से समन्वय स्थापित कर परीक्षा को निर्विवाद, सफल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें।बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा, एसपी सिटी कुलदीप गुनावत, सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।