www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 5:26 am

Search
Close this search box.

रसोइया को हो रहा मनरेगा का भुगतान

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। योगी सरकार में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है। एक ही महिला जो रसोईया है उसे मनरेगा का भुगतान किया जा रहा है। विकास खंड बनीकोडर जो भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबा है। भाजपा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का राग अलाप रही है। कहती है कि भ्रष्टाचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा फिर भी बनीकोडर विकास खंड में भ्रष्टाचार पूरी तरह कायम हो चुका है। भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के बाराबंकी जिला अध्यक्ष मायाराम यादव ने आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि कूट रचित फर्जी शपथ पत्र के आधार पर शिकायत का निस्तारण कर धोखाधड़ी व जालसाजी करने वाले के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराए जाने की मांग पर उप जिलाधिकारी राम आसरे वर्मा से किये तो एडीएम ने संबंधित थाने को अभियोग पंजीकृत किए जाने का दिशा निर्देश किया है। ग्राम पंचायत लकड़िया में पूर्व में तैनात पंचायत सचिव विनोद कुमार के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के संबंध में मुकदमा लिखाने हेतु तहसील संपूर्ण समाधान दिवस संख्या 339 के माध्यम से शिकायत की गई थी। खंड विकास अधिकारी बनीकोडर जांच टीम नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा राघवेंद्र पांडे एडीओ कोऑपरेटिव आशीष कुमार वर्मा वर्तमान सेक्रेटरी आनंद कुमार व पूर्व सेक्रेटरी विनोद कुमार की जांच टीम बनाई गई। जांच टीम द्वारा रसोईया संगीता देवी पत्नी राम सजीवन के नाम से फर्जी शपथ पत्र बनाकर शिकायत का निस्तारण कर दिया। शिकायतकर्ता द्वारा इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से चेक करने पर पुनः जांच अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा राघवेंद्र पांडे व एडीओ कृष कुमार पांडे द्वारा कराई गई। जांच आख्या में स्पष्ट रूप से लिखा गया कि 31 मार्च को बनवाया गया शपथ झूठा और निराधार है मांग कि फर्जी शपथ पत्र लगाए जाने वाली जांच टीम के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु संबंधित पुलिस को दिशा निर्देश दिया जाए। जिस पर उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट रामआसरे वर्मा ने संबंधित थाना असंदरा पुलिस  को मुकदमा पंजीकृत किए जाने हेतु निर्देशित किया है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table