मसौली, बाराबंकी। सामाजिक संस्था रोटरी क्लब बाराबंकी के पदाधिकारियों ने रविवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव स्थित पीपरताली तालाब का अंगीकरण करते हुए आदर्श जलाशय बनाने का निर्णय लिया। डिस्ट्रिक्ट 3120 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन अनिल अग्रवाल के निर्देशानुसार रोटरी क्लब बाराबंकी की टीम ने जलाशय का अंगीकरण किया।
उल्लेखनीय हो कि रोटरी क्लब ने हमेशा से मानव हितों को सर्वोपरि रखा और मानव हित में अनेकों कार्य किये जिसमे चाहे पल्स पोलियो अभियान हो या फिर शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य हो हर क्षेत्र में रोटरी क्लब ने आगे बेहतर काम किया है। अब रोटरी क्लब जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे आगे बढ़ने का काम किया है। पर्यावरण संरक्षण के लिए जलाशयों की आवश्यकता एवं उनके महत्व पर रोटरी क्लब अध्यक्ष डा० नरेन्द्र गुप्ता ने ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि जल संरक्षण ही कल संरक्षण है। उन्होंने कहा पहले तालाब की सफाई की जाएगी। उसके बाद प्रदूषित पानी निकाला जाएगा। पानी निकालने के बाद जो सिल्ट जमी पड़ी है। उसकी सफाई करने के बाद तालाब को रिचार्ज किया जाएगा। तालाब के तटबंध बनाए जाएंगे। फेंसिंग की जाएगी तथा सोलर लाइट भी लगाया जाएगा प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने इस कार्य में भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
रोटरी क्लब के पीडीजी केके श्रीवास्तव ने निकट ही स्थित स्टेडियम के लिए भी के लिए भी सुझाव दिये। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब सचिव डॉ आभा वर्मा नें किया। इस मौके पर रोटिशियन डॉ सुधीर वर्मा, जागेश अग्रवाल, महबूब उर रहमान किदवई, संजय निगम, डॉ पंकज जयसवाल, रजनी वर्मा, नीता सिन्हा, सुमना किदवई और वनज सिन्हा नें इस कार्यक्रम में भाग लिया।