जैदपुर, बाराबंकी। जनपद में निकाय चुनाव के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपनी-अपनी शपथ ग्रहण कर ली। शपथ ग्रहण करते ही खेल शुरू हो गया। जहां पर कल बाराबंकी के नगर पंचायत जैदपुर में नवनिर्वाचित चेयरमैन ने दिन में शपथ लेकर ईश्वर को साक्षी मानकर ईमानदारी की कसमें खाई थीं। शाम होते ही सारे नियम कायदे वादों को दरकिनार कर रात में सरकारी जमीन के धर्म कांटा पर अवैध कब्जा कर डाला। जिसकी जानकारी सुबह प्रशासन को हुई तो प्रशासन ने कब्जे को दोपहर तक उखाड़ फेंका। यह हाल है नगर पंचायत बाराबंकी के जैदपुर में अभी 5 साल में पहले दिन की शुरुआत में अवैध का खेल शुरू हुआ है हालांकि इस अवैध कब्जे वाले खेल को प्रशासन ने बिगाड़ दिया है। नगर पंचायत के जैदपुर सिद्धौर मार्ग स्थित भारत धर्म कांटा जो कि सरकारी भूमि पर संचालित है। जिसको पूर्व में भी नोटिस देते हुए हटाने के आदेश जारी किए गए थे। जिसके बाद भी संचालित धर्म कांटा पर आज नायब तहसीलदार शैलेश कुमार, अधिशासी अधिकारी योगेश प्रताप मिश्रा, क्षेत्रीय लेखपाल तथा कस्बा इंचार्ज सतीश दीक्षित द्वारा मौके पर पहुंचकर विवादित भूमि की जांच की गई। जिसमें पुनः कब्जा पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की गई। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी योगेश प्रताप मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भूमि पर पूर्व में नोटिस देते हुए हटाने के निर्देश जारी किए गए थे। जिसके बाद पुनः नवनिर्वाचित अध्यक्ष के पुत्र द्वारा कब्जा करवा दिया गया। जिस के संबंध में आज इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए कब्जे को हटवाया गया है। भूमि की पैमाईश कराने के बाद एक सप्ताह के अंदर जो भी बिल्डिंग आयेगी उसे गिराया जाएगा।