21/11/2024 11:23 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 11:23 pm

Search
Close this search box.

लाखों का खर्च डकार रहे सामुदायिक शौचालयों के केयरटेकर

सतरिख, बाराबंकी। ब्लॉक बंकी क्षेत्र के अन्तर्गत हर ग्राम पंचायतों एक सामुदायिक शौचालय बनवाए गए थे। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से जर्जर होने लगे। इन शौचालयों में हमेशा ताला लटकता रहता है। उसके बावजूद केयर टेकरो को साफ सफाई रख रखाव के लिए पैसा निकाला जा रहा है।
ब्लॉक बंकी के जाटा बरौली गांव सहित कई सामुदायिक शौचालय जर्जर होना शुरू हो गए है। इससे यही मालूम होता है कि रखरखाव में किस तरह लापरवाही बरती जा रही है। जाटा बरौली में बना शौचालय का प्लास्टर व शौचालय की दीवार टूटने लगी है। यहां हमेशा ताला लटकता रहता है।स्वच्छ भारत अभियान मिशन अंतर्गत बनाए गए तमाम सामुदायिक शौचालयों पर केयर टेकर की तैनाती की गई।  जिनके उपर रखरखाव और साफ-सफाई का जिम्मा दिया गया और इसके एवज में उसे छह हजार रुपये प्रति माह वेतन और तीन हजार रूपये शौचालय में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों की खरीदारी और रख रखाव के लिए दिए भी जा रहे हैं। इसके बावजूद तैनात कर्मचारी सब हड़प कर जा रहे हैं और काम भी नहीं कर रहे। जिसके कारणज्यादातर सामुदायिक शौचालय बंद पड़े रहते हैं। जिससे ग्रामीणों को इन शौचालयों का लाभ नहीं मिल रहा।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table