रतनपुरा मऊ। सहारा इंडिया की 4 सोसायटियों में हजारों करोड रुपए वर्षों से लटके हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दिसंबर से पहले सभी जमा धनराशि के पैसे लौटाने हैं।जनपद सहित प्रदेश और देश में, सहारा इंडिया की विभिन्न योजनाओं में लोगों का पैसा कई दशक पूर्व से जमा होता चला आ रहा है। लोगों का विश्वास रहा है कि मेरा पैसा सहारा इंडिया की विभिन्न योजनाओं में सुरक्षित है, परंतु दुर्भाग्य है कि सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा जमा की गई कुछ जमा योजनाओं पर रिजर्व बैंक द्वारा अनेक प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए,जो सहारा इंडिया कंपनी के सक्षम अधिकारियों द्वारा समय-समय पर इसका जवाब दिया जाता रहा, मामला सर्वोच्च न्यायालय में गया, सर्वोच्च न्यायालय ने याचिका निस्तारित करते हुए रिजर्व बैंक एवं सेबी को सहारा इंडिया में जमा धन के भुगतान का आदेश केंद्रीय रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग, ,सीआरसीएस, को दिया है। इस संबंध में 18 मई 2023 को समाचार पत्रों के माध्यम से सहारा इंडिया में जमा धन के भुगतान करने का समाचार दैनिक समाचार पत्रों में छपा था,इस संबंध में जमा कर्ताओं को विश्वास होने लगा कि सहारा इंडिया में जमा धन का भुगतान शीघ्र हो जाएगा। परंतु इस संबंध में काफी शिथिलता बरती जा रही है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। इस संदर्भ में सहारा इंडिया के रतनपुरा कार्यालय में सहारा इंडिया में काम करने वाले कार्यकर्ताओं की बैठक आज 1 जून को संपन्न हुई। जिसमें कार्यकर्ताओं के प्रमुख रोहित यादव, अच्छेलाल यादव, अवनीश कुमार सिंह, गोपाल चौहान, बृजभान यादव, रामकृत यादव, रामाशंकर यादव, रामचीज यादव,, मुन्ना यादव पूर्व प्रधान, योगेश राजभर, नसीम अहमद, उदय नाथ यादव, प्रेमनाथ यादव, राजकुमार राजभर,ओम प्रकाश यादव,हरिंदर यादव, फतेह बहादुर सिंह, रमेश वर्मा, राम दरस राम, जऊवादअहमद, विजय कुमार यादव, मधुसूदन यादव, ताराचंद, मंजीत यादव, मोहम्मद मोहिद्दीन, धर्मेंद्र ठाकुर, हृदय नारायण, श्रीकांत यादव, वीर प्रताप मौर्य, सुग्रीव राजभर, विनय मौर्य, श्रीराम गुप्ता, विजय शंकर राजभर, पति राज राम, विजय शंकर चौहान, सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में तय किया गया कि जून महीने के दूसरे सप्ताह में जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति और महामहिम राज्यपाल को सहारा इंडिया में जमा धनराशिके भुगतान हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा।