कमेटी के कार्यालय गोमती नगर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पोर्टल का शुभारंभ चेयरमैन तुरंत ज़ैदी की मौजूदगी में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने किया। तूरज ज़ैदी ने बताया कि वेबसाइट हिंदी, उर्दू व अंग्रेजी तीनों भाषा में है। हमारी सोसाइटी उर्दू भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए जो स्कालरशिप, किताब प्रशासन, परीक्षाओं में टॉप करने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल आदि देने की स्कीम चलाती हैं वेबसाइट लांच होने से कामों में सुविधा हो जायेगी । इस मौके पर चेयरमैन तूरज ज़ैदी के अनुरोध पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने अपनी विधायक निधि से कमेटी को दस लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में सोसाइटी के चारों मेंबर अनवर इंजीनियर, तारिक सिद्दीकी, प्रोफ़ेसर जहांआरा और शम्स परवेज़, कमेटी के सचिव आदिल अहसन, भाषा विभाग के प्रतिनिधि आसिम रिज़वी, वित्त विभाग के प्रतिनिधि चौहान साहब मुख्य रूप से उपस्थित रहे।