स्वयं सेवकों की एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का कदम ताल अवध प्रांत का संघ शिक्षा वर्ग के प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण जारी
प्रांत प्रचारक कौशल सहित आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद
बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अवध प्रांत का संघ शिक्षा वर्ग के प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण रामसनेही घाट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में गत 19 मई से जारी है। इस वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में गुरुवार को पथ संचलन निकाला। हाथों में दंड एवम् दिलों में राष्ट्रभक्ति का भाव संजोए सैनिकों की भांति कदम से कदम मिलाते शिक्षार्थियों के पथ संचलन को देखने शहर की भीड़ उमड़ी। पथ संचलन में घोष दल की मधुर ध्वनि सभी को रोमांचित कर रही थी। पथ संचलन में एकता, अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति का जज्बा लिए आगे बढ़ते स्वयं सेवकों का शहर के नागरिकों, 18 समाजिक संगठनों, संघ की 21 शाखाओं एवम 13 वैचारिक परिवार के लोगो द्वारा अलग-अलग स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। संघ शिक्षा वर्ग में विभिन्न जिलों से पहुंचे 401 स्वयंसेवक पथ संचलन में शामिल हुए। पथ संचलन सरस्वती विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर भिटरिया चैराहा स्थित हनुमान मंदिर, तहसील कार्यालय होता हुआ पुनः विद्या मंदिर में समाप्त हुआ। इस अवसर पर आरएसएस के वर्ग अधिकारी लालता प्रसाद, वर्ग कार्यवाह अंबिका प्रसाद, सह वर्ग कार्यवाह वेद प्रकाश, प्रांत प्रचारक कौशल, सह प्रांत प्रचारक संजय सहित आरएसएस के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।