सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छह महीने के अंतर्गत 18 शहरों को सेफ सिटी बनाए जाएंगे। इनमें 17 नगर निगम लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, वृंदावन-मथुरा, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, गोरखपुर, सहारनपुर, अयोध्या, अलीगढ़, गाजियाबाद, बरेली, मेरठ, शाहजहांपुर व गौतमबुद्धनगर शामिल है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए नगर विकास व गृह विभाग के प्रमुख सचिव को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन शहरों में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय भी बनाए जाएंगे। एक वर्ष के अंतरगर्त सभी 75 जिलों में जिला मुख्यालय वाले नगरीय निकायों को सेफ सिटी बनाने का संकल्प ।
Author: cnindia
Post Views: 2,191