अमेठी। 01 जून 2023, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरे शर्मा ने अवगत कराया है कि विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग संस्थान का संचालन सायं 3 बजे राजकीय बालिका इण्टर कालेज गौरीगंज अमेठी में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में 13 छात्र पेट परीक्षा, 03 छात्र ने नीट, 02 छात्रों का एस0एस0सी0 में चयन हुआ तथा वर्ष 2023-24 में निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु वर्तमान में क्रमशः 05 यू0पी0एस0सी0/यू0पी0पी0एस0सी0, 05 नीट, 43 जे0ई0ई0, 30 एन0डी0ए0/सी0डी0एस0 तथा 50 यू0पी0एस0एस0एस0सी0 की संख्या रिक्त है। उन्होंने बताया कि उक्त के क्रम में पात्र छात्र/छात्रा योजना में आवेदन करने के साथ ही आवश्यक प्रपत्रों के साथ कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी स्तर पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु पात्रता की शर्ते के अनुसार छात्र/छात्रा का अभिभावक जनपद का निवासी होने के साथ निर्धन व जरूरतमंद हो, नीट/जे0ई0ई0 हेतु कक्षा-11 एवं 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र/छात्रा पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि सिविल सेवा/पी0सी0एस0 परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु स्नातक अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण छात्र/छात्रा पात्र होंगे एवं एन0डी0ए0/सी0डी0एस0 आदि परीक्षा हेतु शैक्षिक अर्हताएं सम्बन्धित प्रतियोगी परीक्षा के अनुरूप होगी तथा आवेदकों को आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होने के साथ ही योजना में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 05 जून 2023 है।